जिला संवाददाता, रोहतास।
जिले के कच्छवां थानांतर्गत महाराजगंज गांव में अखबार बिक्रेता शंभू पासवान को उक्त गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मारपीट कर घायल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित ने डेहरी स्थित एससी/एसटी थाने में केस दर्ज करा कर फूलन मिश्र का नामजद अभियुक्त बनाया है। अखबार बिक्रेता ने अभियुक्त पर जातिगत टिप्पणी करते हुए गाली ग्लौज करने का भी आरोप लगाया है।
पीड़ित द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में कहा है कि वह महाराजगंज स्कूल के सामने सवारी लख के निकट अपनी चाय दुकान पर बैठे थे। इसी क्रम में फूलन मिश्र वहां पहुंचे और दुकान का शीशे का काउंटर घूंसे से मार कर तोड़ दिया। जिसका विरोध करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। और पीड़ित को जमीन पर गिरा कर लात घूंसे से मार कर घायल कर दिया। इधर थानाध्यक्ष राम निहोरा राम ने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। और पीड़ित को न्याय मिलेगा।