बभनडीहा पंचायत से पूर्व मुखिया जफर अंजुम ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया ।नामांकन में उमड़े जन-सैलाब ने पंचायत की सरगर्मी को तेज कर दिया है ।श्री जफर अंजुम ने बताया कि मैं जनता के आशीर्वाद से अगर जीतता हूं तो मैं अपने पंचायत को विकास की ओर ले जाऊंगा। और हमारी कोशिश होगी कि सभी वर्गों के साथ सामंजस्य बैठाकर काम करना ।मैं पंचायत के तमाम समस्याओं को सरलता से हल करने का प्रयास करूंगा ।मैं जनता को हमारे नामांकन में आने के लिए धन्यवाद देता हूं।
Report: मोहम्मद वसीम अकरम आर एन न्यूज, औरंगाबाद