यह वीडियो के माध्यम से मैं बिहार की जनता को नीतीश कुमार के द्वारा निश्चय योजनाओं में से एक गली नाली योजना की वास्तविक ज़मीनी हक़ीक़त बताने की कोशिश की है,जो की नीतीश कुमार के झूठे और फर्जी कागज़ी आंकड़ों की हकीकत जनता के सामने लाने की कोशिश की है और उनके सफेद झूठों पर विश्वास करना बंद करिए और जमीनी हकीकत को मध्य नज़र रखते हुए विकास की ओर अग्रसर बढ़िया और समाज को बढ़ने में मदद करिए।।। जय हिन्द, जय बिहार
संपूर्ण परिचय
गांव - नागाटोला और नीलकंठ टोला ( गौरैयास्थान)
पंचायत - दरवेशपुर दक्षिणी ( मुखिया - राजेंद्र ठाकुर)
वार्ड सं- 08 & 09
प्रखंड - मनेर
विधानसभा - मनेर ( विधायक - भाई वीरेंद्र RJD)
लोकसभा- पाटलिपुत्र -( सांसद राम कृपाल यादव BJP )
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़ फील्ड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आर एन न्यूज टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी आर एन न्यूज की नही होगी.