Header Ads Widget

मतदाता मालिक के प्रत्येक आदेश का पालन व सम्मान की रक्षा होता रहेगा - मुखिया प्रत्याशी बबिता कुमारी, कुमरखत पश्चिमी पंचायत-लदनियां



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड की कुमरखत पश्चिमी पंचायत से चुनावी मैदान में दूसरीबार उतरी धीर, गंभीर, कर्मठ व ईमानदार निवर्तमान मुखिया प्रत्याशी बबिता कुमारी ने चुनाव प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ तेनुआही, करोनहा, कुमरखत, मरनैया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से कहा कि बैगन चुनाव चिह्न व नाम के सामने के बटन दबाकर आप हमें वोट दें, हम आपकी सभी अपेक्षाएं पूरी करेंगे। महिला व युवाशक्ति को बढ़ावा देने के लिए गांव स्तर पर योजनाएं बनाई जाएंगी। 

अपने निवेदन में उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मुखिया बनने का पुनः सौभाग्य प्राप्त होता है, तो जनता की राय से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, वृद्धावस्था पेंशन आदि की दिशा में पारदर्शिता व ईमानदारी से काम होगा। समर्थकों में मनोज कामत, गंगाप्रसाद यादव, श्याम यादव समेत सैकडों लोग शामिल थे।