Header Ads Widget

साइबर क्राइम सुरक्षा से संबंधित बचाव हेतु 15 टिप्स रखें याद। एसपी कुमार आशीष


 कुमार आशीष,पुलिस अधीक्षक

SON OF SIMANCHAL, ज्ञान मिश्रा

किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने महिलाओं को साइबर क्राइम सुरक्षा से संबंधित बचाव हेतु 15 टिप्स दिए हैं,पालन करने से नहीं होंगे साइबर अपराध के शिकार,आइए आपको बताते हैं क्या है 15 टिप्स जिन्हें एसपी ने किया शेयर कहा सावधान रहें सोशल मीडिया से,सामाजिक नेटवर्किंग साइट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले हमेशा प्रमाणिकता की जांच करें,कभी भी अजनबी यों को सही स्टीक वितरण यथा नाम,पता,फोन,नंबर,ईमेल आईडी आदि ना दें और ना ही बताएं,अकेले कैब में यात्रा के दौरान हमेशा अपनी यात्रा के बारे में तथा इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर को अपने दोस्तों परिवार से साझा करें,इंटरनेट में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किए गए कोई संचार या बातचीत या ईमेल कभी भी जवाब ना दें,अजनबी यों के द्वारा ईमेल से भेजे गए कोई भी लिक को कभी ना खुले या डाउनलोड करें,आपका दिमाग सबसे अच्छी जगह है अपने पासवर्ड को स्टोर करने के लिए अपना पासवर्ड मजबूत और सुरक्षित रखें,सुरक्षा के दृष्टिकोण से हमेशा लाइसेंस प्राप्त,ओ एस, एंटीवायरस इंटरनेट सिक्योरिटी, एंटी मैलवेयर सॉफ्टवेयर का उपयोग करें।हमेशा सुरक्षित वेबसाइट का उपयोग करें, ऑनलाइन खरीदारी करते समय सावधान रहें और हमेशा केवल विश्वनीय ई-कॉमर्स साइटें पर खरीदे,कंप्यूटर छोड़ते समय हमेशा लॉग आउट करें,कभी भी अपने कंप्यूटर में अवांछित सॉफ्टवेयर इंस्टॉल ना करें, प्राइवेसी सेटिंग का उपयोग करें तथा कभी भी ऑनलाइन के माध्यम से अजनबी को अपनी तस्वीर शेयर ना करें,व्हाट्सएप में प्राइवेसी मैं माय कांटेक्ट ऑप्शन को एनेबल रखें जो आपका प्रोफाइल चित्र को एक्सेस होने से प्रतिबंधित करता हैं,अपने मोबाइल फोन को मजबूत पिन कोड के साथ सक्रिय करें जो टच हार्ड हो तथा अनुमान लगाना मुश्किल हो,स्पैम,हैरेसमेंट, स्टॉकिंग,आदि से संबंधित जैसे मामले की स्थिति में तुरंत निकटतम थाना तथा संबोधित अधिकारियों के पास रिपोर्ट करें।