मधुबनी - रहिका से प्रेम कुमार झा की रिपोर्ट।
प्रखंड क्षेत्र में व्यापक स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव के महापर्व में देश,विदेश एवं राज्य के दूसरे जिलों में काम करने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी, दैनिक भोगी मजदूर,कामगार, व्यवसायी सहित प्रवासी लोगों ने अपने गृह क्षेत्र में उत्साहित होकर मतदान किया। देश के महानगरों से मतदान की तिथि से पूर्व परदेशी मतदान करने की चाहत से कोरोना महामारी की परवाह नही करते हुए मतदान किया।कपिलेश्वर स्थान एवं नाजिरपुर सहित पंचायतों में प्रवासी मतदाताओं ने बताया कि हमारे गांव का विकास होगा तो इस महापर्व में शिरकत करने से समाज का भला होगा।तैलिया पोखर टोला के कलकत्ता से आये काले खान, अजमेरी खातून, मो.मूसा, मों दाउद,नसीरुल्लाह एवं मो.शोयब तथा दिल्ली एनसीआर से आये परदेशी मो.मकसूद, मो.नासिर, मो.फिरोज एवं मो.हेपतुल्ला ने बताया कि हमलोग मतदान का पर्व मनाने घर आये हैं।हमलोग मताधिकार के महत्व का लुत्फ उठा रहे हैं।बहुत ही मजा आ रहा है।
प्रवासियों के चेहरे की मुस्कान एवं रौनक बयां कर रही थी कि सही मायने में गांव के विकास के लिए पांच वर्ष के बाद ही प्रखंड के अठारह पंचायतों के विभिन्न त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मतदान को लेकर लोगों का उत्साह परवान चढ़ा था।सुबह सात बजे से वोटिंग निर्धारित समय से अधिकांश जगहों पर प्रारंभ हुआ।कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गई थी।लेकिन सूचना मिलते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ने तकनीकी खामियों को दूर कर मतदान शुरू करवाया।
मदरसा अरबिया रहिका मतदान केंद्र पर ईवीएम की तकनीकी खामियों को दुरुस्त किया गया।मतदान केंद्रों पर बायोमैट्रिक एवं फिंगर प्रिंट वाले मशीन काम नही करने से कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल था।पीठासीन अधिकारियों ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी को सूचना दी कि एक भी बायोमैट्रिक मशीन काम नहीं कर रहा है।निर्वाचन पदाधिकारी ने पहचान पत्र के आधार पर मतदान करने का निर्देश दिया।मतदान केंद्र संख्या 115 पर जिला परिषद सदस्य के चिन्ह के आगे मतदान करने का बटन दबाने पर काम नही करने की जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया।मतदान केंद्र की ईवीएम को बदल दिया गया।तैलिया पोखर के चल़ंत मतदान केन्द्र पर माँक पोल के समय प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट नही रहने से मतदान कर्मियों को परेशानी हुई है।
खड़ौआ मतदान केन्द्र का ईवीएम काम नहीं कर रहा था।सूचना मिलते ही तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर लिया गया।प्रखंड क्षेत्र में 18 मुखिया,3 जिला परिषद सदस्य,29 पंचायत समिति सदस्य,257 वार्ड सदस्य,257 पंच एवं 18 सरपंच पद के लिए मतदान हुआ।जिसमें 1956 उम्मीदवारों ने विभिन्न पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर उम्मीदवार बना था।