मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां की जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से गुरुवार को ललिता देवी ने नामांकन किया। नामांकन जयनगर स्थित अनुमंडल कार्यालय में किया गया। वह लोजपा नेता विष्णुदेव भंडारी की पत्नी है। नामांकन के समय उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
समर्थकों में शामिल निवर्तमान पंसस रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि श्री भंडारी ने सांसद प्रतिनिधि के रूप में लोकहित के सैकड़ों कार्य किये हैं। उन्होंने समर्थकों के सुझाव पर सामाजिक व राजनीतिक सोच रखने वाली अपनी पत्नी ललिता देवी को जिप प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है, उन्हें इसका सकारात्मक प्रतिफल मिलना चाहिए।
समर्थकों में राम प्रसाद साहू, ध्यानी यादव, प्रवीण साफी, विजय कुमार यादव, शिवपाल यादव, विनोद कुमार पासवान, संजय कुमार पासवान, मनोज कुमार यादव, प्रेम कुमार झा, अरुण कुमार मिश्रा, राजवीर पासवान आदि थे।