फोटो:- दुलहिन बाजार में पंचायत समिति सदस्य पर पर नामांकन के लिए पर्चा जमा करनेवाली महिला अनिता कुमारी।
रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
दुलहिन बाजार/ प्रखण्ड क्षेत्र में चौथे चरण के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कराई जाएगी। जिसको लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच दुलहिन बाजार प्रखण्ड कार्यालय व पालीगंज अनुमंडल कार्यालय में नामांकन कराने के लिए शनिवार को शुरू हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कुल 287 लोगो ने पर्चा जमा किया।
ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव को लेकर दुलहिन बाजार प्रखण्ड कार्यालय में अलग अलग पदों पर नामांकन कराने के लिए अलग अलग काउंटर बनाई गई है। वही प्रखण्ड कार्यालय परिसर सहित मुख्य गेट पर शुरक्षा का पूरा इन्तजाम किया गया है। अनुमंडल कार्यालय में भी कड़ी शुरक्षा की ब्ययवस्था की गई है। वही प्रखण्ड कार्यालय में मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंचायत समिति, व पंच पद के लिए नामांकन कराई जा रही है तो अनुमंडल कार्यालय में जिला पार्षद पद के लिए नामांकन कराई जा रही है। उम्मीदवारों के समर्थको की भीड़ सड़क पर ही दिखाई दिया।
नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन सेल्हौरि बेलहैरी पंचायत के क्षेत्र संख्या 7 से पंचायत समिति पड़ के लिए एलआईसी अभिकर्ता अनिता कुमारी सहित कुल 287 लोगो ने नामांकन के लिए पर्चा जमा किया है। जिसमे जिला पार्षद पद के लिए क्षेत्र संख्या 13 से एक व क्षेत्र संख्या 14 से दो लोगो ने नामांकन के लिए पालीगंज अनुमंडल कार्यालय में पर्चा जमा किया। जबकि दुलहिन बाजार प्रखण्ड कार्यालय में मुखिया पद के लिए कुल 20, सरपंच पद के लिए कुल 18, पंचायत समिति पद के लिए कुल 21, पंच के लिए कुल 59 व वार्ड सदस्य के लिए कुल 166 लोगो ने नामांकन के लिए पर्चा जमा किया है। जिसकी पुष्टि दुलहिन बाजार प्रखण्ड कर्मी व पालीगंज अनुमंडल कर्मी ने किया है।