Header Ads Widget

पालीगंज ख़िरीमोड स्थित आईटीआई परिसर में पंचायती चुनाव को लेकर बनाये गए वेयर हाउस के निरीक्षण करने पहुंचे पटना डीएम चन्देश्वखर सिंह

 


रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला - पटना

पालीगंज/ " पालीगंज में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक पंचायत चुनाव के दौरान मतदान कराई जाएगी।" इसकी जानकारी सोमवार की शाम पालीगंज थाना क्षेत्र के ख़िरीमोड स्थित आईटीआई परिसर में पंचायती चुनाव को लेकर बनाये गए वेयर हाउस के निरीक्षण करने पहुंचे पटना डीएम चन्देश्वखर सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए दिया।

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड के ख़िरीमोड थाना अंतर्गत आईटीआई परिसर में पंचायती चुनाव को लेकर बनाये गए वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताए कि पालीगंज को पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रखा गया था जिसके कारण इस इलाके में सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक ही मतदान कराई जाती थी। लेकिन घूमने से ऐसा प्रतीत हुआ कि अब ऐसी स्थिति नही है जिसके कारण सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक इस इलाके में मतदान कराई जाएगी। 

वही उन्होंने बताया कि ख़िरीमोड स्थित आईटीआई को ही इस बार स्ट्रांग रूम व मतगणना के लिए चिन्हित किया गया है। वही पालीगंज में दूसरे चरण के दौरान होनेवाली पंचायती चुनाव को लेकर मंगलवार से ही प्रखण्ड कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। जबकि जिला परिषद पद के लिए नामांकन अनुमंडल कार्यालय में कराई जाएगी। जिसकी पूर्ण तैयारी कर ली गयी है। इसबार पूर्ण रूप से शांति पूर्ण मतदान कराई जाएगी।

     मौके पर पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार, बीडीओ चिरंजीवी पांडेय, ख़िरीमोड थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।