Header Ads Widget

रवि कुमार ने CA के परीक्षा में सफलता प्राप्त कर बासोपट्टी का किया नाम रौशन,परिवार समेत कई अन्य लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई

 


मधुबनी - बासोपट्टी बाजार निवासी रामलोचन ठाकुर के पोते रवि कुमार ने चार्टर अकाउंटेंट के परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है।परिवार वालों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रवि कुमार करीब छः वर्ष पूर्व से ही इसकी तैयारी में लगे हुए थे।बताया जा रहा है कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में सरकार के दिशा निर्देश पर लॉकडाउन लगाया गया था।मालूम हो कि उसके दौरान रवि कुमार को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।बावजूद भी रवि कुमार ने अपने घर बासोपट्टी में रहकर अलग से एक स्टडी रूम बनाकर उसमें अपना तैयारी जारी रखा और अब जाकर उनको सफलता मिली है।

वहीं रवि कुमार के दादा रामलोचन ठाकुर ने बताया कि हमारा पोता बचपन से ही पढ़ाई करने में बहुत अच्छा है।कहा कि वह बहुत ही लगन सिल है।बताया कि रवि मैट्रिक ईश्वर सचिदानंद हाई स्कूल बासोपट्टी से किया है और इंटर रामजानकी कॉलेज बासोपट्टी से किया है।बताते चलें कि रवि कुमार ने दूरभाष पर बात कर बताया कि आज जो सफलता मुझे मिली है उसका श्रेय उनके माता पिता सहित पूरे परिवार एवं गुरुजनों को दिया है।साथ ही एक बात और कहा कि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती।इसीलिए सच्चे मन अगर आप किसी भी लक्ष के प्रति मेहनत करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।मौके पर रामलोचन ठाकुर,भोला ठाकुर,रौशन कुमार,गोविंद ठाकुर,रॉकी ठाकुर,पीहू सहित पुरा परिवार मौजूद रहा।