Header Ads Widget

बिहार प्रभारी श्री संजीव झा की चौथे चरण की कार्यकर्ता संवाद यात्रा 27 सितंबर से- गुल्फिसा युसुफ


रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला - पटना


आम आदमी पार्टी बिहार की प्रदेश प्रवक्ता गुल्फिसा युसुफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि माननीय  बिहार प्रभारी तथा दिल्ली में बुराड़ी से विधायक  श्री संजीव झा चौथे चरण में अगले नौ जिलों की कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर २७ सितंबर को  बिहार पहुंच रहे हैं। वे दरभंगा जिले से  अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे। उनके साथ केंद्रीय टीम से विपिन रॉय, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश पर्यवेक्षक मनोज कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ शशिकांत के अलावे कई महत्वपूर्ण साथी मौजूद रहेंगे। बिहार प्रभारी के चौथे चरण की घोषणा से संबंधित जिले के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।  चौथे चरण की यात्रा में वे दरभंगा के  क्रमश: सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा और समस्तीपुर जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।

प्रदेश प्रवक्ता गुल्फिसा युसुफ ने आगे कहा है कि बिहार में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। बिहार की जनता मुफ्त बिजली, पानी, अच्छे स्कूल, उन्नत अस्पताल, सम्मानजनक पेंशन, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर, महिला सुरक्षा  के साथ साथ दिल्ली जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने वाली  अरविंद केजरीवाल माडल वाली सरकार चाहती है। लोग जाति धर्म की घिसी पीटी राजनीति से ऊब चुके हैं। लिहाजा आम आदमी  पार्टी ने बिहार में आगामी आने वाले सभी प्रकार के चुनावो में मजबूती के साथ लड़ने के का फैसला किया है। बिहार प्रभारी श्री संजीव झा का बिहार के हर जिलों में चल रहा तूफानी दौरा इस दिशा में उठाए गए पहले कदम का प्रमाण है।

सधन्यवाद
आपकी आभारी
गुल्फिसा युसुफ, प्रदेश प्रवक्ता
आम आदमी पार्टी बिहार