Header Ads Widget

मंडल दिवस के अवसर पर जातिगत जनगणना सहित अन्य मांगे को लेकर धरना - सरफराज आलम पूर्व सांसद अररिया



SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

आज मंडल_दिवस के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष साथी तेजस्वी यादव जी के आवाह्न पर अररिया जिला मुख्यालय में जातिगत जनगणना, आरक्षित कोटे से बैकलाॅग के लाखों रिक्त पद भरने एवं मंडल कमीशन की सभी अनुशंसाएं लागू करने की माँगों को लेकर R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन का नेतृत्व किया।



जातीय जनगणना देश के विकास एव समाज के वंचित और उपेक्षित समूहों के उत्थान के किए अति जरूरी है। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिको को बधाई एवं आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। 

उपस्थित सभी साथियों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद जताया पूर्व सांसद सरफराज आलम।