SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
अररिया सांसद प्रदीप सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर JDU प्रदेश महासचिव मूलचंद गोलछा पहुंच बिहार के उपमुख्मंत्री तरकिशोर प्रसाद से मिल सीमांचल में उद्योग को लेकर की सार्थक चर्चा किए और जल्द ही सीमांचल कई नए उद्योग लगने से विकास को गति के साथ रोजगार बढ़ेगा। मौके पर क्षेत्रीय विधायक जय प्रकाश यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता अजय कुमार झा, जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल गोलछा,भाजपा के अररिया जिला मंत्री दिलीप कुवर सहित कई क्षेत्रीय नेता दिल्ली आवास पर अररिया से मिल कि चर्चा।