अपने स्थापना काल से ही RJD का ध्येय समतामूलक समाज , वर्णविभेद जनित अत्याचार का खात्मा, पिछड़ी जाति और दलितों के उत्थान का रहा है /
मंडल कमीशन की सिफारिश को लागू करवाने की बात हो या पिछड़ी जातियों के लिए 27% आरक्षण की बात हो या फिर अभी ओबीसी समाज के जातिवार जनगणना की मांग हो राष्ट्रीय जनता दल और इसके नेता लालू प्रसाद यादव जी हमेशा इसकी लड़ाई लड़ते रहे हैं / आज संघी विचारधारा वाली सरकार के मुखिया खुद को पिछड़ी जाति का बेटा बताते हैं फिर क्यों OBC की गणना से घबराते हैं ?
जातिवार जनगणना की मांग को लेकर आज बिहार भर में सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान जी ने किया जबकि संचालन प्रधान महासचिव अरुण कुमार यादव ने किया , कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में संगठन प्रभारी पूर्व विधायक दिलीप यादव जी उपस्थित थे / मुख्य रूप से पूर्व सांसद वरिष्ठ राजद नेता सरफराज आलम ,पूर्व सांसद शुकदेव पासवान , सिकटी विधानसभा से प्रत्याशी रहे शत्रुघ्न प्रसाद सुमन ,अविनाश मंगलम रानीगंज विधानसभा से प्रत्याशी, लवली नवाब महिला राजद जिला अध्यक्ष , फूल कुमारी देवी प्र आ , अमित पूर्वे , अखिलेश पासवान, चंदन सिंह यादव , विजय सिंह यादव , मनीष यादव , अविनाश आनंद , सुशील कुमार विश्वास , हसीब कौशर , किशोर पांडेय ,अशोक विश्वास पू प्रमुख , प्रो उद्यानंद यादव , बाबुल इनायत,परीक्षित यादव , बजरंग बिहारी , रंजीत कुमार रंजीत , गौरव राय बिट्टू जि. अ. युवा राजद , मोहतसिन अख्तर , सुनील सिंह प्रवक्ता रानीगंज ने धरना को सम्बोधित किया इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष उपस्थित हुए सभी वक्ताओं ने एक स्वर से जातिवार जनगणना कराए जाने की मांग की औऱ कहा कि OBC की जातिवार गणना नहीं तो फिर जनगणना ही नहीं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.