Header Ads Widget

बिहार के कंडी ग्राम पंचायत के मुखिया अरशद कादरी जो सरकार के सभी योजनाओं को कर रहें हैं बखूबी पुरा।

 



बिहार के शायद पहले कंडी ग्राम पंचायत के मुखिया अरशद कादरी हैं जो सरकार के सभी योजनाओं को पूरी तरह अपने पंचायत वार्ड में सभी कार्य मुकम्मल किया,साथ ही बिना भेदभाव के सभी काम में आबादी के हिसाब से फंड को बराबर बराबर देकर जनता को लाभ पहुंचाया।

इन्होंने नल जल योजना में 1.5 करोड़ और सफाई में 29 लाख की राशि खर्च कर ग्राम को स्वच्छ रखने में मदद की, मनरेगा योजना के तहत, वृक्ष रोपण, पीसीसी रोड़, कच्ची रोड़,अरहर और नहर की पूर्ण सफ़ाई का काम इनके द्वारा किया गया, साथ ही लॉकडाउन के समय दूसरे राज्यों से आए शरणार्थियों को खाना रहने का प्रबंध और उनके घर वापस भेजने में काफी मदद की है। अरशद कादरी की शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन तक की है और यह अपने घर और सड़क सफाई खुद ही कर स्वच्छ भारत का सपना को पूरा कर रहे हैं।