Header Ads Widget

अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर जहांगीरपुर वैसे गांव में मारपीट एक घायल



रंगरा - रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी गांव में मोबाइल पर अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर लात घुसे चलने की सूचना है. मारपीट में मोहम्मद नया दफ्तर के पुत्र हामीम अख्तर के घायल हो जाने की सूचना है. घायल का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाया गया है. घायल हामिम ने बताया कि गांव के कुछ लड़के मोबाइल पर अश्लील गाना बजाते हुए जा रहे थे जिसका उसने विरोध किया तो सब लोगों ने मिलकर उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी. मामला रंगरा पुलिस के संज्ञान में है.