Header Ads Widget

ज्योति ने अपने मुसलमान भाई को बांधी राखी


बीआरपी ज्योति सुमन बीआरपी उम्मत रसूल को राखी बांधती हुई
जिला संवाददाता | रोहतास

जिले के नासरीगंज बीआरसी में पदस्थापित बीआरपी ज्योति सुमन ने अपने साथ कार्यरत बीआरपी उम्मत रसूल को‌ राखी बांधी। तरावं निवासी उम्मत रसूल रविवार को उपहार व सौगात लेकर ज्योति सुमन के नगर स्थित आवास पर पहुंचे। जहां ज्योति से कलाई पर राखी बंधवाई। दोनों ने एक दूसरे को बधाई दी। और मिठाइयां खिलाईं। इस मौके पर कई अन्य शिक्षक भी मौजूद थे। गौरतलब है कि दोनों मुंह बोले भाई बहन हैं। और विगत कई वर्षों से रक्षा बंधन पर यह सिलसिला चलता आ रहा है। जब ज्योति अपने भाई को राखी बांधती हैं। और भाई की ओर से उन्हें उपहार दिया जाता है। और हर वर्ष इस सुखद घटना की चर्चा होती है। लोग इसे सांप्रदायिक सौहार्द का बेहतरीन उदाहरण मानते हैं। और कामना करते हैं कि पूरे देश में दोनों समुदायों के बीच ऐसा ही प्यार मोहब्बत का रिश्ता कायम रहे।