अररिया सन आफ सीमांचल ज्ञान मिश्र
प्राथमिक विद्यालय छुरछुरिया संकुल बसगड़ा रामपुर फारबिसगंज में भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्ठमी के अवसर पर राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे वर्ग प्रथम से वर्ग पंचम तक के बच्चों ने रूप सज्जा प्रतियोगिता में भाग लिया। राधा कृष्ण रूप सज्जा में प्रथम वर्ग से पंचम वर्ग के हर वर्ग से एक एक बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत भी किया जायेगा। विद्यालय प्रधान रंजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय बहुत दिनों तक बंद रहने से बच्चो में विद्यालय के प्रति उत्साह कम देखने को मिल रहा है इसलिए इन सब प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिलता है।
जिससे बच्चे एक दूसरे को देखकर खुद भी आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है। साथ ही स्कूल आने के लिए उत्साहित रहते है। इस प्रतियोगिता में अलीजा ख़ातून अयान अली जूही कुमारी मौषम कुमारी साक्षी कुमारी सालु कुमारी रुखसाना खातून तरन्नुम ख़ातून आयुष कुमार ने भाग लिया।इस रूप सज्जा प्रतियोगिता को शिक्षिका फ़रहत बानो द्वारा संचालित किया गया।