Header Ads Widget

जीरादेई विधानसभा मंडल कार्यसमिति की हुई बैठक



सिवान से सौरभ प्रताप की रिपोर्ट :

सिवान जिले के मैरवा प्रखंड क्षेत्र के डोमडीह गांव में रविवार के दिन जीरादेई विधानसभा मंडल कार्यसमिति का बैठक किया गया।जिसकी अध्यक्षता मैरवा मंडल अध्यक्ष महेश प्रसाद ने किया। वही बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि जिले में होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम के लिए जीरादेई विधानसभा के सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया। 

जहाँ युवा संवाद कार्य की तैयारीयो को लेकर चर्चा की गयी। तथा। युवाओ कार्य करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि पहली बार देश में एक मजबूत नेतृत्व नरेंद्र मोदी के रूप में कार्य कर रहा है वही युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव ने कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर सभी प्रखंडों की बैठक की जा रही है जिससे कार्यक्रम सफल हो और युवा कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग मिल रहा है।

बैठक में मुख्य रूप से अमित सिंह ,रवि सिंह, जीरादेई आई टी सेल संयोजक अंकित मिश्रा, धनु सिंह,मैंरवा नगर महामंत्री शौमिल उपाध्याय सहित अन्य लोग शामिल रहे।