रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज मठ रोड में पतंजलि ग्रामीण आरोग्य केंद्र " का भव्य शुभारंभ हुआ । जिसका उद्घाटन वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना के बाद जिला पार्षद क्षेत्र 15 के भावी जिला पार्षद उम्मीदवार ममता कुमारी, पूर्व जिला पार्षद उम्मीदवार रही बेलवंती देवी, के साथ साथ इस प्रतिष्ठान के व्यवस्थापक सह प्रबन्धक बिरेंद्र प्रसाद यादव, प्रेम प्रकाश यादव , फ़ुदन यादव समेत कई लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया ।
पालीगंज मे पतंजलि की इस तरह की पहली प्रतिष्ठान खुली है l इस अवसर पर सैंक्डो की संख्या लोगों ने पतंजलि की इस केंद्र को देखने और खरीददारी के लिए आते जाते दिखे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.