न्यूज़ डेस्क। रविवार को दरभंगा मुजफ्फरपुर फोरलेन पर कार की ट्रक और बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें कार में सवार दो लोग फंस गए। कार बस की हुई टक्कर की जोरदार आवाज़ जब आस पास के लोगों ने सुनी तो देखा डसटन कार में दो लोग फसे हुए हैं, एक को तो आराम से निकल लिया गया पर चालक सीट पर बैठे ड्राइवर को कटर की मदद से कार को काट कर निकला जा सका, अनानन फानन में दोनो को एसकेएमसीएच भेजा गया जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है, लेकिन इस घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला। बस में सवार यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से उनके घर भेजने का कार्य किया जा रहा है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने कहा कि डिप्टी कमांडेंट अपनी डस्टर कार से मुजफ्फरपुर के रास्ते किशनगंज के लिए निकले थे। वो किशनगंज में ही पोस्टेड थे। उनकी कार को एक ट्रक ने चकमा देकर टक्कर मार दिया। ट्रक के धक्के से कार असंतुलित हो गई और दूसरे लेन में एक बस के आगे आ गई उसके उपरांत बस ने भी कार में पीछे से जोरदार ठोकर मारी, जिससे कार के चीथड़े उड़ गए।
बताया जा रहा है कि बस सुपौल से दिल्ली जा रही थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि ट्रक फरार हो गया है। अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने बताया कि कार के चालक दिलीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि घटना के वक्त कमांडेंट घायल थे। कमांडेंट के पास से मिले फोन नंबर पर उनके घर वालों को इसकी सूचना दे दी गई है।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.