न्यूज़ डेस्क। आज शमसुज्जमा भाई को लोजपा माइनोरिटी सेल का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
अध्यक्ष परवेज खान ने पुराने साथी को पार्टी को मजबूत करने के लिए मनोनीत किया है। हाजीपुर जो (स्वर्गीय राम विलास पासवान के लोक सभा) क्षेत्र में 1989 से निर्देशानुसार लोजपा का कार्य कर रहें हैं।इन्हें राजनीति से लगाओ रहा ही। कौम की खिदमत के लिए हाई स्कूल में मास्टर की नौकरी न कर जन सेवा को प्राथमिकता दी।इन्होंने ने M.A तक तालीम हासिल की और की एक सक्रिय कार्यकर्ता की तरह पार्टी में काम करते रहे हैं।
यह रेलवे ZRUCC के मेंबर भी रह चुके हैं। इन्हें स्वर्गीय राम विलास पासवान के साथ कार्य कर एक अनुभवी राजनेता की तरह कौम की सेवा करना पसंद है।इनमें राजनीति में बहुत आगे बढ़ने की काफी उम्मीद और लक्षण पाए जाते हैं।गरीबों और कमजोर तबका की खिदमत करना को ही असल जिंदगी का मकसद समझते है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.