Header Ads Widget

जमीनी विवाद को लेकर किया गया मारपीट बासोपट्टी थाना में प्रथमिकी दर्ज



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरियाटोल गांव से जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर कोरियाटोल निवासी राम भरोषी यादव ने लिखित आवेदन देकर बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।जिसमें बताया गया है कि विगत 1अगस्त 2021की सुबह करीब दस बजे राम भरोषी यादव अपने बेटे लक्ष्मन कुमार,पत्नी सोनावती देवी के साथ खेत में धान रोपाई करने के लिए धान का बीज लेकर गया तो देखा कि बिरजू यादव,राज यादव, रामयादव, सुरेश यादव,नरेश यादव,कलशिया देवी तथा शोभा देवी सब के सब अपने अपने हाथों में फरसा,लोहा का रॉड एवं लाठी से लैस होकर आया और बिरजू यादव कहने लगा कि मैं पहले का किया गया बटवारा को नहीं मानता हूं।साथ ही उसने खेत को रोपने से रोक दिया।जिस पर राम भरोषी यादव ने कहा कि मैं हर साल अपने हिस्से की जमीन को उपजता हूं।आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे ही कहा कि अपने हिस्से की जमीन हर साल रोपता हूं इतने में बिरजू यादव ने गाली देते हुए कहा कि सभी को जान से मार डालो।मालूम हो कि उसी समय राज यादव ने फरसा से वार कर दिया।जिसके कारण राम भरोषी यादव का सर फट गया।राम यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि दविया से लक्ष्मन कुमार पर वार कर दिया जिससे उसका भी सर फट गया।वहीं सुरेश यादव पर आरोप लगाया गया कि लोहे के रॉड से वार कर सोनावती देवी को सर फार दिया गया है।बताया गया कि हल्ला गुल्ला सुनकर राम भरोषी यादव के परिवार वाले मौके पर पहुंचे उनको भी मार कर घायल कर दिया गया है।बताया गया कि उसी समय ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन में सभी जख्मियों को बासोपट्टी पीएचसी में भर्ती करवाया गया।जहां उनके बेहतर इलाज के लिए मधुबनी रेफर कर दिया गया।इस मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के अनुसार मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करना शुरू कर दिया है।