न्यूज़ डेस्क। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने लोजपा माइनोरिटी सेल का नया अध्यक्ष परवेज़ खान को मनोनीत कर पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेवारी दी है।
परवेज़ खान मोतिहारी जिला के बखरी टाल के निवासी हैं।इन्होंने स्नातक कर बिजनेस के साथ साथ राजनीति में वर्ष 2000 से लोजपा के अध्यक्ष स्वर्गीय राम विलास पासवान से जुड़े,और नेशनल सचिव बन कर पार्टी और जनता की सेवा करते रहे।पार्टी को बढ़ाने में परवेज़ खान का बड़ा योगदान रहा है।राम विलास पासवान द्वारा 2005 में मुस्लिम मुख्य मंत्री की घोषणा से काफी पर्वभित हुए और सही सेकुलर नेता के तौर पर राम विलास पासवान को तस्लीम करते हैं।इनका मानना ही की लालू प्रसाद आरजेडी और कांग्रेस सेकुलर का ढोंग करती है।सिर्फ मुसलमानों के वोट का इस्तेमाल करती है। परवेज़ खान को कमजोर तबके के गरीबों को सेवा कर आनंद आता है।यह नहीं चाहते की इंसानियत की सेवा को उजागर कर शोहरत हासिल किया जाए। यह एक अच्छे बिजनेस मैन हैं।बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन और कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े हैं। गरीबों और इंसानियत की सेवा के लिए राजनीति से जुड़े हैं। 2005 से अब तक लोजपा के निर्देशानुसार कार्य करते रहे कोई भी दूसरी पार्टी में नहीं गए ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.