रंगरा : शुक्रवार की दोपहर रंगरा थाना क्षेत्र के सहौरा घाट पर हुए नौका दुर्घटना के बाद शनिवार को लापता हुए तीन लोगों में से एक लोगों का शव कुरसेला पुल के समीप से बरामद कर लिया गया है. बरामद शव की पहचान भवानीपुर निवासी 60 वर्षीय महेश्वर यादव के रूप में की गई है. शेष 2 लोग अब भी लापता है. लापता दोनों लोगों की खोज के लिए शनिवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रंगरा पुलिस द्वारा बरामद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. बरामद शव का रविवार को नवगछीया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. महेश्ववरी यादव का शव मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं दूसरी ओर हादसे के शिकार हुए लोगों के घरों में 48 घंटे के बाद भी अबतक चूल्हा नहीं जला है। परिजन गहरे सदमे में है. इस बारे में एसडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर गणेश ओझा ने बताया कि काफी मशक्कत बाद ऐक लोगों का कुरसेला पुल के समीप शव बरामद किया गया है. दो लोगों की खोज के लिए लगातार प्रयास जारी है. जल्द ही पता लगा लिया जाएगा. वहीं दूसरी और रंगरा सीओ आशीष कुमार सिंह ने बताया कि नौका हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को जल्द ही सरकारी सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर
- _गया जी