Header Ads Widget

छतौनी सिमरारी के बीच कैनाल से मिली लावारिश अवस्था में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस प्रशासन



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

थाना क्षेत्र के अंतर्गत छतौनी सीमरारी के बीच कैनाल से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि यह घटना गुरुवार के दिन का बताया जा रहा है।जैसे ही इस घटना की जानकारी बासोपट्टी थाना पुलिस को हुई।उसके बाद बासोपट्टी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छान बीन करना शुरू कर दिया। हालाकि प्रशासन के द्वारा मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है।लेकिन मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि लावारिश अवस्था में पड़ी लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।