रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
बालू माफियाओं से सांठगांठ करने वाले सरकारी अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है.बुधवार को भोजपुर और औरंगाबाद एसपी को हटाया गया था. वहीं आज 4 एसडीपीओ को क्लोज किया गया है. एडीजी हेडक्वार्टर ने यह आदेश जारी किया है।
चार एसडीपीओ हटाये गए
बिहार पुलिस मुख्यालय ने पालीगंज, भोजपुर, डेहरी और औरंगाबाद सदर के एसडीपीओ को पुलिस मुख्यालय क्लोज किया है. पालीगंज के एसडीपीओ तनवीर अहमद, भोजपुर के एसडीपीओ पंकज रावत,डेहरी के एसडीपीओ संजय कुमार और औरंगाबाद सदर के एसडीपीओ अनूप कुमार को हटा दिया गया है। बता दें बालू खनन में संलिप्तता की सूचना पर सरकार ने ईओयू से जांच कराई थी। जांच में यह बात प्रमाणित हो गई कि बालू का अवैध अधिकारियों और पुलिस वालों की मिलीभगत से चल रहा है। इसके बाद गृह विभाग ने परिवहन,खनन,राजस्व एवं पुलिस के अफसरों पर कार्रवाई को लेकर पत्र भेजा था। 14 जुलाई को गृह विभाग ने औरंगाबाद और भोजपुर के एसपी को मुख्यालय बुला लिया। वहीं परिवहन विभाग ने दो डीटीओ और तीन एमवीआई पर कार्रवाई की। वहीं राजस्व विभाग ने 5 सीओ को हटा दिया। खनन विभाग के भी कई निरीक्षकों पर कार्रवाई हुई है।