Header Ads Widget

अलग-अलग कार्रवाई में गांजा व शराब के साथ दो धराए



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां थाना क्षेत्र के एसएसबी कैम्प योगिया के जवानों ने गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना पर तीन सौ ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को दबोचा। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल सिरहा जिले के लगडी गोठ का रामभरोस दास है। इसे जब्ती समेत थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है। इधर एसएसबी कैंप पिपराही के जवानों ने भी गुरुवार की सुबह 57 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को दबोचा। वह नेपाल के कचनारी गांव का रहनेवाला बद्री साहू है। इसे जब्ती समेत थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि दोनों जगहों से अलग- अलग मामले में एसएसबी द्वारा दबोचे गये दोनों व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।