Header Ads Widget

सैयद शमाएल अहमद ने बकरीद के अवसर पर तमाम प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर्स को हार्दिक शुभकामनाएं

ईद उल अजहा के मुबारक मौके पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन एस. शमाइल अहमद ने कहा कि ईद उल अजहा सेक्रिफाई और वहदानिएत इबादत और भाई चारा का तेहवार है।इस मुबारक मौके पर PSACWA के चेयरमैन SHAMAEL AHMAD ने खुशी का इजहार करते हुए देश के सभी नागरिक और खास तौर से प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े स्कूलों के डायरेक्टर और स्टूडेंट्स को हार्दिक शुभ कामनाएं के साथ मुबारक बाद पेश किया है।और NATIONAL UNITY और NATIONAL INTEGRITY मजबूत करने का आह्वान किया।