Header Ads Widget

बासोपट्टी का नाम रोशन किया श्रवण कुमार सहनी



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

प्रखंड के बुंदेलखंड के श्रवण कुमार सहनी ने बीपीएससी द्वारा आयोजित सहायक इंजीनियर की परीक्षा में सफलता हासिल किया है।जिसको लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में हर्ष है।कई लोगो ने सफलता प्राप्त अभ्यर्थी के परिजन को एवं उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देना शुरू किया है।मालूम हो कि बासोपट्टी के बुंदेलखंड गांव निवासी तेतर सहनी के पुत्र श्रवण कुमार सहनी ने पीडब्लूडी के एसडीओ पद पर सफलता हासिल कर अपने माता पिता के साथ साथ पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है।बताते चलें कि श्रवण ने मैट्रिक की परीक्षा उच्च विद्यालय बासोपट्टी से देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।हालाकि इंटर सीपीपी कॉलेज हिसार बौरहर से किया है।सिविल इंजीनियरिंग मिट में भी श्रवण ने प्रथम स्थान लाया है।जिसके बाद बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है।बतादे की श्रवण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं शिक्षक को दिया है।श्रवण की सफलता को लेकर पंचायत समिति सदस्य हितलाल सहनी ने बताया कि काफी मेहनत और लगन से पूरी तैयारी कर श्रवण ने यह मुकाम हासिल किया है।इस सफलता के बाद समाज के युवाओं में भी प्रोत्साहन एवं
कुछ कर दिखाने का हौसला बढ़ता नजर आ रहा है।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि श्रवण के पिता एक मजदूर हैं।घर की आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है।इसके बावजूद भी श्रवण ने पढ़ाई में रुचि रखकर शिक्षा ग्रहण कर इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहा है।