मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड की गिधवास पंचायत की वार्ड संख्या दो के डब्ल्यएमआईसी खाते में अंतरित नलजल योजना की राशि की निकासी में वितीय अनियमितता का भंडाफोड़ हुआ है। इस संबंध में पंचायत सचिव ने डीपीआरओ को लिखित जानकारी दी थी। पत्र के अनुसार वार्ड के उक्त खाते में 14 लाख रूपये नलजल योजना मद में अंतरित की गई थी। तकनीकी सहायक ने कार्य का मूल्यांकन करते हुए 1190346 रूपये की मापीपुस्त तैयार की। शेष बचे 209654 रूपये की भी निकासी कर ली गई।
बीपीआरओ नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने पत्र के विषय की गंभीरता को देखते हुए डब्ल्यूएमआईसी की अध्यक्ष रामदाय देवी व सचिव राधा कुमारी को नोटिस जारी की है, जिसमें मापीपुस्त से अधिक निकली राशि की वापसी का आदेश दिया गया है। तीन दिनों के भीतर नहीं लौटाने की स्थिति में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। इसका प्रतिवेदन संबंधित उच्चाधिकारियों को दिया जाएगा। इसके लिए अध्यक्ष व सचिव जिम्मेदार होंगी।