नवगछिया - नवगछिया नगर मंडल की बैठक मंगलवार को अति पिछड़ा मंच के अध्यक्ष अनूप भगत के आवासीय परिसर में आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष कौशल जयसवाल ने किया. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल भी मौजूद थे. बैठक में श्री मंडल ने 31 जुलाई तक नगर मंडल के सभी कमेटी का सत्यापन करने का निर्देश दिया. बैठक में पिछले दिनों हुए विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा की. मौके पर मंडल प्रभारी विजय चौधरी ने कोरोना काल की चुनौतियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की.
कार्यक्रम में संगठनात्मक मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर नगर महामंत्री प्रवेश यादव ने मंच संचालन किया. मौके पर जिला मंत्री अजीत पटेल, उपाध्यक्ष राजीव कुशवाहा, अभिनंदन यादव, नूतन देवी, प्रेम कुमार, गोपाल तांती, शंभु रजक, रंजीत कुमार, रेखा देवी, अशोक सिंह, नौसेर बैठा, नन्हे सिंह, श्याम हरनाथका, उपेंद्र यादव, राकेश कुमार, आशीष सिंह, समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.