Header Ads Widget

मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय सचिव को फोन पर मिली धमकी




भागलपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के मीडिया प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव श्री विभूति सिंह को लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।इसी बाबत श्री विभूति सिंह ने इसकी लिखित शिकायत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक श्री सांगेश कुमार भाटी जी से की गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भाटी जी ने श्री विभूति सिंह जी की सुरक्षा के लिए उक्त आरोपी जिसका मोबाइल नंबर 9661402193 है वे गोराडीह थाना क्षेत्र स्थित मोहनपुर निवासी अमीन यादव का पुत्र डिकेश यादव है के खिलाफ कठोर कार्रवाई हेतू बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री श्री सम्राट चौधरी के साथ साथ बिहार के डीजीपी एवं भागलपुर जिले के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक,आई जी सहित और स्थानीय थाने लोदीपुर, गोराडीह को मेल कर इसकी शिकायत की है। 

वहीं लगातार फोन पर मिली धमकी से श्री विभूति सिंह और उसका परिवार काफी सदमे में हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक श्री सांगेश कुमार भाटी जी के इस निर्णय से संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने चैन की सांस ली है। साथ ही बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार, युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धीरज कुमार सहित तमाम पदाधिकारियों ने दूरभाष पर श्री सिंह को धैर्य बनाए रखने की अपील की है। आशा है शीघ्र ही उक्त धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी संभव है। वहीं संगठन के मीडिया प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव श्री विभूति सिंह ने बताया कि संगठन कार्य के साथ साथ मैं हिन्दी नेशनल न्यूज चैनल में पोल खोल और निर्भीक पत्रकारिता करता हूं हो सकता है उक्त युवक मेरे किसी खबर को लेकर आहत हो लेकिन वैसे में कोई इस हद तक गुजर जाए ऐसा मैंने नहीं सोचा था। लेकिन मैं बिना पुष्टि के कोई खबर नहीं चलाता। वहीं त्वरित मामले को संज्ञान में लेने के लिए श्री सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को आभार व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ