मधुबनी - हरलखी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
खिरहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनई गांव से एक अपहृत महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।यह घटना शनिवार की देर शाम की बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के परिजनों के द्वारा 3 दिन पूर्व अपहरणकर्ता के विरूद्ध खिरहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था।उसके बाद शनिवार को उस अपहृत महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में मिली है।मृतिका की पहचान सोनई गांव निवासी सिवराज खतवे की पत्नी भारती देवी के रूप में बताया गया है।
इस घटना की जानकारी खिरहर थाना को दी गई।बताया गया कि सूचना के कुछ समय बाद पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।इस संबंध जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अंजेष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा जगह जगह छापेमारी की जा रही है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.