Header Ads Widget

रंगरा के मुरली गांव में अज्ञात महिला का शव बरामद





रंगरा : रंगरा के मुरली गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चौक पर सड़क के किनारे शुक्रवार की शाम एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. महिला की उम्र तकरीबन 40 वर्ष बतायी जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला चार पांच दिनों से चौक के आस पास ही रह रही थी और वह लोगों से मांग कर खाती थी और चौक पर ही रात में सो जाती थी. महिला की मौत कैसे हुई यह किसी ने नहीं देखा है लेकिन महिला पहले से भी काफी कमजोर और बीमार भी लग रही थी. इधर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रंगरा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शिनाख्त का प्रयास कर रही है. पुलिस स्तर से सोसल मीडिया में महिला की तस्वीर और वीडियो को वायरल कराया गया है. थानाध्यक्ष माहताब खां ने बताया कि पुलिस महिला के शिनाख्त का प्रयास कर रही है जबकि शनिवार सुबह महिला का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जायेगा.