मधुबनी - लदनियांलदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
मधुबनी जिले के एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने लदनियां थाने में कार्यरत पुअनि. राकेश प्रसाद हरिजन को निलंबित कर दिया है। इसपर रिश्वत लेने का आरोप है। इसका निलंबन 24 जुलाई को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर की अनुशंसा पर संभव हो सका। अनुशंसा का आधार वाइरल वीडियो को बनाया गया है। अनुशंसा पत्र के अनुसार वाइरल वीडियो में पुअनि. श्री हरिजन को किसी से घूस लेते स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें काम के नाम पर घूस मांगते और घूस के रूपये गिनकर रखते देखा जा रहा है। वीडियो की जांच में वह दोषी पाया गया है। इसी कारण इसे तात्कालिक प्रभाव से एसपी डॉ. प्रकाश ने जीवन यापन भत्ते के साथ निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। विदित हो कि एसपी ने छह माह पूर्व 12 दिसम्बर 2020 को इसी थाने में कार्यरत अनिस परमानंद जार्डन को निलंबित कर लाइन हाजिर किया था, जिसका आधार वीडियो बाइरल ही था, जिसमें रिश्वत मांगते देखा गया था। फरियादियों के द्वारा वाइरल वीडियो पर होते त्वरित कार्रवाई से सीमायी क्षेत्र के थाने में पदासीन बगुला भगतों को सकते में देखा जा रहा है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.