Header Ads Widget

हिंदू जागरण मंच ने पटना में किया प्रदर्शन, लव जिहाद विरोधी कानून बनाने की हुई मांग।


 

न्यूज़ डेस्क। RSS के प्रमुख मोहन भागवत के मुसलमानों और हिंदुओं के डीएनए एक होने और मॉब लॉचिंग में मुसलमानों को मारने को सही ठहराने के बाद अब आरएसएस का विंग हिंदू जागरण मंच ने बिहार में लव जिहाद का कानून बनाने का आह्वान कर बिहार में सांप्रदायिकता फैला रही है। आरएसएस के मोहन भागवत के सांप्रदायिक बेयान के बाद युवा हिंदू जागरण मंच सक्रिय।बिहार में लव जिहाद जैसा विवादित इश्यू को कानून बनाने का मेमोरेंडम आज पटना जिलाधिकारी को सौंपा गया।

स्वयं देखिए यह रिपोर्ट।