Header Ads Widget

पैसा दुकान डॉट कॉम के कर्मचारियों ने किया एक महिला के साथ गाली गलौज साथ ही अश्लील हरकतें करने का आरोप



बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज

बासोपट्टी बाजार में एक महिला के घर पर जाकर पैसा दुकान से के कर्मचारियों के द्वारा गाली गलौज कर अश्लील हरकतें करने का मामला प्रकाश में आया है.जिस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने लिखित आवेदन देकर बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.जिसमें बताया गया है कि पीड़ित महिला ने विगत वर्ष कोविड 19 लॉकडाउन के पूर्व पैसा दुकान डॉट कॉम बैंक वलाराही से 50000 रुपया लोन की सहायता राशि की मांग की थी.हालाकि लोन की स्वीकृति कर 47000 रुपया लोन दे दी गई. जिसकी मशिक किश्त करीब 5167 रुपए बन रही है.जिसको पीड़ित महिला के द्वारा ससमय जमा की जा रही है.उसी बीच विश्वस्तरीय कोविड 19 आया जिसके कारण पीड़ित महिला समय पर लोन की राशि जमा नहीं कर पाई.बताया गया है ओ राशि 12500 की थी.बताया गया है कि उसी पैसे को बैंक के द्वारा 25000 रुपया बताया गया.बताया गया कि उसी राशि को लेकर पीड़ित महिला के पति धरमवीर भगत एवं (msu) समाज सेवी लालाजी के साथ 14/9/2020 को बैंक गए थे. आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक मलिक मनोरंजन प्रसाद चौधरी,प्रतीक घोरेश्वर एवं बैंक कर्मचारियों के द्वारा पीड़ित महिला के पति धरमवीर भगत एवं लालाजी को बंधक बनाकर मारपीट किया गया था.साथ ही उसी दौरान उनके पास से 12500 रुपया के बैंक सभी कागजात भी छीन लिया गया.बताया कि जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दिया गया था उसके बाद प्रशासन के पति धरमवीर भगत एवं लालाजी को बरामद किया गया.पीड़ित महिला ने लिखित आवेदन में बताया कि पुनः विगत 3जून2021को महिला के घर पर पैसा दुकान डॉट कॉम के कर्मचारी अनमोल चौधरी व राजाराम महतो पहुंच गए.उसके बाद कर्मचारियों के द्वारा महिला से उसके पति धरमवीर भगत के पूछा गया.महिला ने जवाब देते हुए कहा कि धरमवीर भगत घर पर नहीं है.उसके बाद कर्मचारियों के द्वारा 15000 रुपया लोन का राशि देने की बात कहा गया.जिस पर महिला के द्वारा निवेदन किया गया कि मेरे पैसे नहीं है अभी हमें कुछ दिनों की मुहलत दे दीजिए.साथ पीड़ित महिला ने कहा कि जब मेरे पति घर पर आएंगे तो फिर हम बताएंगे.इतने में बैंक कर्मचारियों ने बैंक मलिक को फोन कर स्पीकर ऑन कर बात करने लगा. उसी दौरान बैंक मलिक ने कहा कि दोनों मिलाकर उस महिला को उठाकर ले आओ जब तक तक पैसा पूरा नहीं होगा तब तक ओ मेरे पास रहेगी.आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला कहा कि इसी कर्मचारियों ने अश्लील बातें करते हुए गाली गलौज करने लगा और साथ ही महिला के मुंह को हाथ से दबाते हुए घर में घुसाने कि कोशिश किया.लेकिन पीड़ित महिला किसी भी तरह अपना जान और इज्जत बचाते हुए सोर मचाया.जिस पर ग्रामीण जूट गए.उसी दौरान (msu) समाज सेवी लालाजी वहां पर पहुंच गए.महिला ने बताया कि समाज सेवी लालाजी ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित महिला की जान और इज्जत बचाई. पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पैसा दुकान डॉट कॉम के कर्मचारोयों के महिला के गले से सोने की मंगलसूत्र भी छीन लिया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि महिला के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार प्राथमिकी में कर मामले की जांच करने प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है.