अमरजीत कुमार, भागलपुर
न्यूज़ डेस्क :- बिहार में पूरी तरह बालू पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन भागलपुर पुलिस के एक बार फिर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है इसमें दो सिपाही जगदीशपुर की ओर से आ रहे ट्रक चालकों को शहर में एंट्री करवाने के एवज में रुपए वसूलते दिख रहे हे बताया जा रहा है कि बाबरगंज थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना और अलीगंज बीच की यह तस्वीर है इस मामले में जब रिपब्लिक भारत बाबरगंज थानेदार से सिपाहियों का नाम पूछा गया तो वह बोले कि मैं अवैध वसूली का वायरल वीडियो नहीं देखा है!
- वीडियो वायरल होने के बाद भागलपुर पुलिस की काफी फजीहत हो रही है स्थानीय लोगों के माने तो भागलपुर पुलिस के लिए यह नई बात नहीं है आपको बता दें कि पिछले साल भी ऐसा मामला प्रकाश में आ चुका है इस मामले को भागलपुर के सीनियर एसपी निताशा गुड़िया को गंभीरता लेनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
शहर के अलग-अलग चौक चौराहे पर वसूली करते हैं वर्दी वाले घूसखोर -
- स्थानीय लोगों का आरोप है की शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है लेकिन पुलिसकर्मी की मिलीभगत होने के कारण जिला प्रशासन की गाइडलाइन को घूसखोर वर्दी वाले चुनौती दे रहे हैं इस कारण इलाकों में हमेशा हादसा होने की आशंका रहता है जिससे कि शुक्रवार को बालू लदे ट्रक तेज रफ्तार में आकर बेरेकिडिंग को तोड़ते हुए पावर ग्रिड पर जा घुसा था
रिपब्लिक भारत ने चालकों से जब बातचीत किया तो पता चला कि शहर में ओवरलोड वाहनों को प्रवेश दिलाने के लिए पुलिसकर्मी की कीमत तय कर दी गई है बालू लोड ट्रैक्टर और एंट्री दिलाने के लिए 50 से 200 और ट्रक को एंट्री दिलाने के लिए 100 से 500 तक की रकम की अवैध तौर पर वसूली की जाती है
रिपब्लिक भारत को ASP ने क्या कहा
- भागलपुर एसपी पूरन झा बताया कि वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उनकी जांच की जा रही है दोनों सिपाहियों पर कार्रवाई की जाएगी हालांकि वरीय पदाधिकारी को मामले की जानकारी दे दी गई है अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा..