Header Ads Widget

विश्वपर्यावरण दिवस पर थाना परिसर में वृक्ष रोपण किया गया



मधुबनी - बासोपट्टी थाना परिसर एवं राम जानकी कॉलेज के प्रांगण में बासोपट्टी थाना प्रभारी इंदल यादव एवं ग्राम रक्षा दल के प्रांतीय महामंत्री विजय कुमार साह के नेतृत्व में वृक्ष रोपण किया गया है.जिसमें आम,नीम एवं शीशम का लगभग 45 से 50 पेड़ लगाए गए हैं.इस मौके पर थाना प्रभारी इंदल यादव ने विश्वपर्यावरण दिवस पर सभी देश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष का होना बहुत ही जरूरी है.इसीलिए जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह सब प्राकृतिक का देन है.जो कि हम लोगों के अच्छे स्वास्थ के लिए बहुत ही जरूरी है.इसीलिए उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि पेड़ जरूर लगाएं.साथ ही मौके पर ग्राम रक्षा दल के प्रांतीय महामंत्री विजय कुमार साह ने कहा कि इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में जहां लोग अक्सिजन के लिए जिंदगी और मौत के बीच जंग छिरी हुई है ऐसे में हम सब को चाहिए कि जितना हो सके अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और अपने पर्यावरण को बचाने में हम सब एक दूसरे की मदद करें.इस मौके पर पूर्व प्रमुख बीरेंद्र यादव,मुखिया पति सीता शरण यादव,मिथिलांचल ह्यूमन डेवलेपमेंट कमिटी सदस्य चंदन ठाकुर,जितेंद्र ठाकुर,अशोक पासवान,रामकुमार साह,राजा गुप्ता सहित कई अन्य ग्राम रक्षा दल के सदस्य मौजूद थे.

#Enviroment
#Bihar
#Basopatti
#Madhubani