Header Ads Widget

आलमगंज में चल रहा था गेसिंग सेंटर, पुलिस ने छापा मारकर 25 जुआरीओं को किया गिरफ्तार



न्यूज़ डेस्क। आज आलमगंज थाना की पुलिस ने छापा मारकर बजरंगपुरी नहर के निकट चल रहे गेसिंग सेंटर पर छापा मारकर 25 जुआरियो को गिरफ्तार किया है। यह गेसिंग सेंटर एक झोपड़ी में चल रहा था। गेसिंग सेंटर पर छापा पड़ते ही जुआरियो में भगदड़ मच गई। इस दौरान 25 जुआरियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,भगदड़ के दौरान 3 जुआरी भागने में कामयाब हो गए।

मारे गए छापे के दौरान पुलिस को तीन मोबाइल,दो कैलकुलेटर, आठ गेसिंग कूपन की डायरी, दो नोटिस बोर्ड के अलावा 610 रुपए बरामद हुए हैं।

आलमगंज थाना के थानाध्यक्ष के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की बजरंगपुरी नहर के निकट एक झोंपड़ी पर कई लोग रोजाना इक्कठा होते हैं और अधिकतर व्यक्ति ने मास्क नही लगाया होता है, इसी की सूचना पाकर आलमगंज थाना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार दलबल के साथ छापा मारकर 25 धंधेबाज को गिरफ्तार किया।

पकडे जाने वाले लोगों का नाम अगमकुआं थाना क्षेत्र के पवन कुमार व अगज कुमार, आलमगंज थाना क्षेत्र के सुभाष जायसवाल, रविन्द्र शर्मा, विजय मेहता, मीनू कुमार, सोनू कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद लड्डन, अनिल चौधरी, संजय कुमार, शत्रुघ्न साव, मिराज रिजवी, मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद जावेद, सोनू कुमार, मोहम्मद जमशेद, मोहम्मद राजा, राजा कुमार, रंजीत कुमार, आकाश कुमार, मोहम्मद आसिफ, संतोष कुमार, मोहम्मद शमीम, खाजेकलां का मोहम्मद सिकंदर है।