Header Ads Widget

सीतामढ़ी में लॉ एंड ऑर्डर को अपराधियों ने दी खुली चुनौती, 27 घंटे में 3 मर्डर और लगभग ₹ 9 लाख की लूट।।



रंजीत कुमार, सीतामढ़ी

सीतामढ़ी में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है पिछले 27 घंटे के अंदर अपराधियों ने लॉ एंड ऑर्डर को खुली चुनौती दे दी है जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 3 हत्या और साढ़े सात लाख लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है बताते चलें कि क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी हर किशोर राय ने गुरुवार की देर रात्रि ही मीटिंग की थी और सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे लेकिन क्राइम मीटिंग के अगले दिन ही अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। 



जिले के मेहसौल ओपी क्षेत्र में आम तोड़ने के विवाद में 12 वर्षीय मो०नासिर की हत्या,बैरगनिया थाना क्षेत्र के अशोगी में राजमिस्त्री की नृशंस हत्या,वही बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह में ₹4 लाख रुपये लेकर अपनी पत्नी के साथ घर जा रहे नेपाली नागरिक को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान नेपाल के मलंगवा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 निवासी भगलू महतो के रूप में की गई है,वही अपराधियों ने शुक्रवार को सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया में दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर ₹3.50लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था।




वही अभी अभी पुनौरा थाना क्षेत्र के पमरा ने CSP संचालक से 1 लाख लूट को अपराधियों ने अंजाम देकर कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है। जिले में महज 27 घंटे के अंदर 3 मर्डर और लगभग ₹ 9 लाख लूट की घटना से इलाके में फिलहाल दहशत का माहौल कायम है।