Header Ads Widget

मधुबनी में ट्रेन से कटकर युवक की मौत।


मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट

पंडौल थाना सीमा क्षेत्र स्थित रेलवे गुमटी संख्या 10 के पास शुक्रवार कि दोपहर 1 बजकर 30 मीनट पर पवन एक्सप्रेस के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पवन एक्सप्रेस सकरी से चलने के बाद जयनगर जा रही थी। इसी बीच कोतवाली चौक से पुरब स्थित गुमटी संख्या 10 के पास पटरी के पास से एक व्यक्ति गुजरता दिखा। जो अचानक रेलगाड़ी के टकरा गया और धटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंडौल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुरती महतो ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है। मृतक का पहचान शहर के भौआड़ा निवासी मो. फैजुल्लाह उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव मृतकों को सौप दिया जाएगा। मौके पर पहुंच परिजनों ने बताया कि मृतक विक्षिप्त प्रवृति का था।