मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट ।
जिला पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश के आलोक मे अनुमंडल स्तर पर गठित धावा दल के द्वारा कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियो के कारण औषधियों की कालाबाजारी नही हो एवं सही मूल्यो पर आमजनों को दवा उपलब्ध हो ।इसके लिए डीसीएलआर राकेश कुमार एवं औषधि निरीक्षक राकेश कुमार की धावा टीम द्वारा दवा दुकानो का निरीक्षण किया जा रहा है। कल मधुबनी नगर के पोस्ट ऑफिस रोड मे स्थित श्री राम मेडिकल हॉल का निरीक्षण किया गया एवं आज थाना मोड़ स्थित कुमार मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया।
डीसीएलआर राकेश कुमार ने बताया की सरकार के द्वारा कोविड-19 से संबंधित 22 दवाओ की सूची जारी की गई है जिसकी उपलब्धता आसानी से सही मूल्यो मे उपलब्ध हो इसके लिए दवा दुकानदार को निर्देशित किया जा रहा है और डॉक्टर के लिखित पुर्जा पर ही दवा देकर उसका विवरण दवा दुकानदार को रखना है की हिदायत दी जा रही है।
जिला स्तर पर सभी पंचो अनुमंडल मे धावा दल का गठन किया गया है जिसमे संबंधित भूमि उप समाहर्ता के साथ पुलिस अधिकारी एवं सहायक औषधि निरीक्षक शमिल है जो अपनी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौंपेंगे।
वही कुमार मेडिकल स्टोर्स के प्रोपराइटर ने बताया की सरकार द्वारा कोविड-19संक्रमण से जुड़े दवाओ की जो सूची जारी की गई है वह दवा मेरे यहाँ सही मूल्य पर उपलब्ध है और डॉक्टर के द्वारा लिखित पुर्जा पर ही हम किसी को दवा देते है जिसका विवरण भी हम रखते है।