Header Ads Widget

शिक्षकों को प्रेरित करने हेतु बीआरपी ने लिया टीका, कई शिक्षकों के साथ किया वर्चुअल संवाद



रंगरा - रंगरा बीआरसी रंगरा चौक के वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने कोवैक्सीन का पहला डोज रंगरा सीएचसी में लिया है. टीका लेने के बाद मुकेश मंडल ने प्रखंड के शिक्षकों के साथ वर्चुवल संवाद स्थापित करते हुए सबों से टीका लेकर सुरक्षित होने की अपील की है. मुकेश ने कहा कि रंगरा में टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और यह कोरोना की लड़ाई में एक मात्र हथियार है. अब18 वर्ष के ऊपर के सभी शिक्षक टीका लगवा सकते हैं श्री मंडल ने कहा विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र को साथ में रखें. जिससे फ्रंटलाइन वर्कर कोटा में शिक्षकों का टीकाकरण किया जा सके. इसके साथ ही आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है.