न्यूज डेस्क। बिहार में कोरोना संकर्मण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर एकाउंट के माध्यम से दी है। उन्होने अपने ट्वीट में लिखा है कि 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है।हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट जारी रहेगी।
दरअसल नीतीश कुमार बिहार में बढ़ते कोरोना संकर्मण पर नजर रखें हुए थे।सोमवार को नीतीश कुमार ने खुद पटना की सड़क पर निकल कर स्थिति का जायजा लिया था। अपने आलाधिकारी के साथ हाई लेवल मीटिंग की उसके बाद ही लिए उन्होने 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।
देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्य में फिलहाल बढ़ते कोरोना संकर्मण के कारण पहले से ही लॉकडाउन लगा दिया जा चुका है, ऐसे में बिहार अभी तक पूर्ण लॉकडाउन से मुक्त था, सिर्फ यहां रात्रि लॉकडाउन से काम चलाया जा रहा था मगर बिहार में रोज बढ़ते जा रहे कोरोना संकर्मण को देखते हुए लॉकडाउन एक अहम फैसला माना जा रहा है। आईएमए जैसे संगठन भी सरकार से लॉकडाउन लगाने की सिफारिश पहले ही कर चुका है। सोमवार को पटना हाई कोर्ट ने भी पूछा था आखिर बिहार सरकार के पास लॉकडाउन को लेकर क्या एक्शन प्लान है।
बताते चलें बिहार में 24 घंटे में कोरोना संकर्मण के कुल 11407 नए मामले सामने आ चुके है, इसमें 2028 मामला तो अकेले पटना का है।
पुरे भारत की बात की जाय तो बीते 24 घंटे में 357229 लाख नए केस और 3449 मौत हो चुकी है। वहीं 24 घंटे में 320289 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं।
गाइडलाइन
1. राज्य सरकार के सारे दफ्तर बंद रहेंगे. जिला प्रशासन, पुलिस, जल आपूर्ति, बिजली, स्वास्थ्य, दूरसंचार , डाक विभाग जैसी सेवाओं के दफ्तर को छूट मिलेगी।
2. अस्पताल, जांच लैब औऱ दवा दुकानें खुली रहेंगी।
3. सभी दुकानें और गैर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. बैंकिग, बीमा, ATM, औद्योगिक इकाई, पेट्रोल पंप, प्रिंट औऱ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इससे छूट मिलेगी।
4. किराना यानि खाने-पीने के सामान की दुकानें, फल औऱ सब्जी की दुकानें, मांस-मछली, दूध औऱ पीडीएस की दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक खुलेंगी।
5. सड़कों औऱ सार्वजनिक स्थानों पर आना-जाना पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा. आवश्यक काम से लोग घर से बाहर निकल सकते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें बाजिव कारण का सबूत अपने पास रखना होगा।