मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड प्रशासन की सकारात्मक पहल का कोरोना मरीजों पर अनुकूल असर देखा जा रहा है। लोगों की सुविधा के लिए प्रखंड प्रशासन व सीएचसी प्रशासन ने मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है। इस मोबाइल नंबर पर लोग कोरोना से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं। इधर बीडीओ अखिलेश्वर कुमार प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों से फोन पर संपर्क साधते हैं। उनका हालचाल जानते हैं। जिसका संक्रमितों के स्वास्थ्य पर अनुकूल असर देखा जा रहा है। इन्हें लगता है कि इस संकट की घड़ी में उनके साथ पदाधिकारी खड़े हैं। इस लड़ाई में वे अकेले नहीं है। इस मनोवैज्ञानिकता से इनके स्वास्थ्य में बेहतरी आती दिखी है। अभी तक पंद्रह संक्रमित लोगों में से आधे की तबीयत ठीक हो चुकी है। लोगों ने बीडीओ के इस सकारात्मक पहल की सराहना की है। लोगों ने कहा कि पदाधिकारी द्वारा हालचाल जानने से लोगों का मनोबल बढ़ता है और लोग बेहतरी को प्राप्त होते हैं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.