Header Ads Widget

हरलाखी थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार



मधुबनी - हरलाखी थाना पुलिस के द्वारा पूर्व में हुए मारपीट के मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी बेचन झा के रूप में किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी के साथ मारपीट करने के मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया था. बताते चलें कि रविवार को रात्रि में एएसआई धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में आरोपी को घर से गिरफ्तार किया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रेमलाल पासवान ने बताया कि पूर्व में हुए मारपीट के मामले में अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.