मधुबनी - हरलाखी थाना क्षेत्र के हरूसवार वार्ड नं 17 में अचानक लगी आग जिसमें हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गई. हरूसवार निवासी दुर्गा देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे में अचानक पुवाल के टाल में आग लग गया है.इतने में ग्रामीण जूट गए और उस आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे.साथ ही हरलाखी थाना पुलिस को सूचना दी गई.हालाकि अग्निशमन विभाग की टीम देर बाद मौके पर पहुंचे तब तक पूरा का पूरा टाल जल कर राख हो चुका था.पीड़ित महिला ने बताया कि मै बहुत ही गरीब हूं मेरे पास कुछ भी नहीं है.किसी भी तरह गाय,भैंस पालकर अपना जीवन यापन करती हूं.बताया कि बहुत ही कठिन से पैसे जमा कर पुवाल खरीदी थी अब इस बिजली विभाग के लापरवाही के कारण सब कुछ खत्म हो गया.ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि इस घटना से पहले भी घटना हो चुकी है.बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार जेई से शिकायत भी किया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का जर्जर पोल एवं तार के कारण इस तरह की घटना हुई है इससे पहले भी दो बार इस तरह की घटना घट चुकी है.मौके पर समाज सेवी बीरेंद्र ठाकुर,प्रजापति झा,रमाशंकर झा, हरीकिशोर मंडल,कामदेव झा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.और सबों ने मिलकर पीड़ित महिला के लिए सही मुवावजे के लिए प्रशासन से गुहार लगाई.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर