Header Ads Widget

पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे सुनील यादव



रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला -पटना

   पालीगंज के अनुमंडल अस्पताल में विभिन्न समस्याओं को लेकर अस्पताल पहुंचे समाजसेवी सह विधानसभा प्रत्याशी सुनील यादव वहीं जांच के दौरान बेड पर विना सफेदा चादर के बिना लेटे हुए मिले मरीज वही साफ-सफाई में कमी पाई गई और पोस्टमार्टम को फिर से चालू करने का संबंध में बात किए वही पत्रकारों से बात करते हुए बोले कि हमें कई लोग आए दिन हमेशा सिकायते मिलतें रहता है इसी को लेकर आज पालीगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचे ,डॉक्टर एवं नर्स लोग वहां उपस्थित नहीं रहते हैं , जिन डॉक्टर लोग उपस्थित नहीं रहते हैं उन्हें उपस्थित रहने के लिए बोला गया ताकि पालीगंज की जनता की इलाज अच्छी तरह से किया जाए , साथ ही उनके सैकड़ों कार्यकर्ता मोजुद थे,तेज प्रताप यादव, आनंद राज आनंद, आर्य विकास कुमार, अमित कुमार, उदय यादव, राम किशोर कुमार, फुदन यादव, मनोज कुमार, , रवि कुमार, आकाश कुमार, दीपक कुमार , अभिषेक कुमार ,एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।